बीजों की खरीद के लिए ₹110 करोड़ का बैंक ऋण
आंध्र प्रदेश: आंध्र प्रदेश बीज निगम रबी (2025-26) में वितरण हेतु आवश्यक बीजों की खरीद हेतु ₹110 करोड़ का ऋण लेगा। सरकार ने इंडियन ओवरसीज बैंक से इस ऋण की गारंटी के आदेश जारी किए हैं। यह गारंटी तब लागू होगी जब कंपनी ऋण चुकाने में असमर्थ होगी। सरकार ने सुझाव दिया है कि कम ब्याज दरें और समय से पहले भुगतान पर कोई शुल्क नहीं होना चाहिए। इस ऋण से किसानों को समय पर बीज उपलब्ध कराए जा सकेंगे।










Comments