शिवम दुबे ने तोड़ा 'अपराजित' रिकॉर्ड
भारत ने 2019 से अब तक 37 टी20 मैच जीते हैं जिनमें ऑलराउंडर शिवम दुबे टीम का हिस्सा थे। आज ऑस्ट्रेलिया के हाथों मिली हार ने इस सबसे लंबे अपराजित रिकॉर्ड को तोड़ दिया। इसके अलावा, टीम इंडिया ने 2021 से बुमराह द्वारा खेले गए 24 मैच जीते थे, लेकिन आज हार गई। युगांडा के पास्कल मुरुंगी (2022-24) 27*, मनीष पांडे (2018-20) 20* के रिकॉर्ड वही रहे।










Comments