क्या TET से उन टीचरों को कोई राहत मिली है?
पता चला है कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद टीचर भी TET दे रहे हैं। हालांकि, एग्जाम सिलेबस में उनसे जुड़े नहीं सब्जेक्ट होने की वजह से हजारों लोगों को मुश्किलें आ रही हैं। इस वजह से ऐसा लग रहा है कि केंद्र 2011 से पहले नियुक्त टीचरों को छूट देने पर विचार कर रहा है। इस बारे में सभी राज्यों से रिपोर्ट मांगी गई है। केंद्र के इस फैसले से 12 लाख से ज्यादा टीचरों को राहत मिलने की संभावना है।










Comments