चिरंजीवी की फिल्म.. टिकट रेट में बढ़ोतरी
आंध्र प्रदेश: सरकार ने चिरंजीवी की फिल्म 'मन शंकरवर प्रसाद गारु' के टिकट रेट बढ़ाने की परमिशन दे दी है। 11 जनवरी को प्रीमियर शो (रात 8 बजे से रात 10 बजे तक) के लिए टिकट की कीमत 500 रुपये (GST मिलाकर) तय की गई है। 12 जनवरी से 10 दिनों के लिए सिंगल स्क्रीन में 100 रुपये और मल्टीप्लेक्स में 120 रुपये बढ़ाने की परमिशन दी गई है।










Comments