डॉक्टर अगर आपको -40 मार्क्स मिलते हैं?.. चिंता की बात है!
डॉक्टर्स एसोसिएशन NEET PG-2025 में रिज़र्व्ड (SC, ST, BC) कैटेगरी में कटऑफ कम होने पर चिंता जता रहा है। उसने सवाल उठाया है कि -40 मार्क्स आने पर भी एग्जाम क्यों कराया जा रहा है। उसने कहा है कि सिर्फ एंट्रेंस एग्जाम देकर ट्रेनिंग, प्रैक्टिस और सर्जरी में हिस्सा लेने का मौका देने वाला यह फैसला दुख देने वाला है। उसका कहना है कि कटऑफ कम करने पर फिर से सोचना चाहिए, क्योंकि इससे सिस्टम पर असर पड़ेगा।










Comments