IT कंपनियों का प्रॉफिट गिरा है.. ये है वजह
नए लेबर कोड की वजह से IT कंपनियों का प्रॉफिट बहुत कम हो गया है। खासकर यह नियम कि बेसिक पे सैलरी का 50% होनी चाहिए.. इसकी वजह से PF और ग्रेच्युटी कॉस्ट में बढ़ोतरी कंपनियों पर बोझ बन गई है। साथ ही, कंपनियों को सिर्फ एक साल में ग्रेच्युटी पेमेंट और लीव इनकैशमेंट के लिए भारी फंड देना पड़ा। इन एक्स्ट्रा कॉस्ट ने TCS और HCL जैसी कंपनियों के नेट प्रॉफिट को कम कर दिया है। हालांकि, एक्सपर्ट्स ने कहा कि यह इसी तिमाही तक लिमिटेड है।










Comments