NITI आयोग में भारी सैलरी वाली नौकरियां
NITI आयोग 31 कॉन्ट्रैक्ट पोस्ट भरने के लिए एप्लीकेशन मंगा रहा है। पोस्ट के हिसाब से, PG/MBBS/BE/BTech क्वालिफिकेशन और वर्क एक्सपीरियंस वाले लोग 8 फरवरी तक अप्लाई कर सकते हैं। सीनियर एडवाइजर को हर महीने Rs.3,30,000, एडवाइजर को Rs.2,65,000, सीनियर स्पेशलिस्ट को Rs.2,20,000, स्पेशलिस्ट को Rs.1,45,000, सीनियर एसोसिएट को Rs.1,25,000, एसोसिएट को Rs.1,05,000 सैलरी दी जाएगी। सिलेक्शन इंटरव्यू के ज़रिए किया जाएगा। वेबसाइट: niti.gov.in










Comments