TET लिखने वाले टीचरों को OD दिया जाए: MLC कोमुराया
तेलंगाना: MLC मलका कोमुराया ने स्कूल एजुकेशन डायरेक्टर को लेटर लिखकर TET लिखने वाले टीचरों को OD (ऑन ड्यूटी) देने के लिए कहा है। लेटर में कहा गया है कि टीचरों के लिए एग्जाम सेंटर उनके अपने जिलों में या उनके वर्किंग एरिया के पास दिए जाएं। TET एग्जाम इसी महीने 1 से 20 जून तक होंगे। पेपर-1 और 2 के लिए कुल 2.37 लाख से ज़्यादा कैंडिडेट्स ने अप्लाई किया है। हॉल टिकट पहले ही जारी हो चुके हैं।










Comments