अगर हम नहीं करते, तो रूस और चीन ग्रीनलैंड के मालिक बन जाएँगे: ट्रंप
US प्रेसिडेंट ट्रंप ने एक बार फिर साफ़ कर दिया है कि ग्रीनलैंड उनकी नेशनल सिक्योरिटी के लिए ज़रूरी है। ट्रंप ने ग्रीनलैंड के प्रधानमंत्री के इस ऐलान पर जवाब दिया कि वे US में शामिल नहीं होंगे और डेनमार्क में ही रहेंगे। उन्होंने पोस्ट किया, 'US के हाथों में ग्रीनलैंड होने से NATO और मज़बूत होगा। अगर हम नहीं होते, तो रूस और चीन ग्रीनलैंड पर कब्ज़ा कर लेते। मैं ऐसा नहीं होने दूँगा।'










Comments