आर्टिफिशियल फेफड़े.. IITH रिसर्च
IIT हैदराबाद ने फेफड़ों की बीमारियों से परेशान मरीजों के लिए अच्छी खबर दी है। उसने कहा कि वह आर्टिफिशियल फेफड़े बनाने की दिशा में रिसर्च कर रहा है। यह रिसर्च जर्मनी के इंस्टिट्यूट फॉर लंग हेल्थ के साथ मिलकर की जाएगी। IIT हैदराबाद ऑर्गन ट्रांसप्लांट की ज़रूरत के बिना एक परमानेंट सॉल्यूशन देने के मकसद से काम कर रहा है। अगर यह कामयाब रहा, तो जल्द ही आर्टिफिशियल फेफड़े मिल जाएंगे।










Comments