ऑस्कर की रेस में भारत की और भी फिल्में
इस साल, तमिल फिल्म टूरिस्ट फैमिली ऑस्कर की रेस में बेस्ट पिक्चर कैटेगरी में मुकाबला करेगी। इस बीच, होम्बले फिल्म्स की बनाई फिल्में कंतारा: चैप्टर-1 और महावतार नरसिम्हा जनरल एंट्री में जगह बना चुकी हैं। इन्हें बेस्ट एक्टर, एक्ट्रेस, डायरेक्टर, स्क्रीनप्ले, प्रोडक्शन डिजाइन और सिनेमैटोग्राफी जैसी कैटेगरी में चुना गया है। तन्वी द ग्रेट, सिस्टर मिडनाइट और होमबाउंड जैसी फिल्में भी हैं।










Comments