केंद्र ने वोडाफोन आइडिया को बड़ी राहत दी
कर्ज से जूझ रही वोडाफोन आइडिया को केंद्र सरकार ने बड़ी राहत दी है। मालूम हो कि उसने हाल ही में AGR बकाया पेमेंट पर कुछ रोक लगाने का ऐलान किया था। इस लिहाज से, 2026 से 2032 तक छह साल के लिए सालाना 124 करोड़ रुपये और अगले चार साल के लिए सालाना 100 करोड़ रुपये देना काफी है। कुल 87,695 करोड़ रुपये के बकाये में से अगले दस साल में सिर्फ 1,144 करोड़ रुपये ही देने होंगे।










Comments