क्या दरवाज़े के सामने खिड़की हो सकती है?
वास्तु एक्सपर्ट कृष्णदिशेषु का कहना है कि घर के दरवाज़े के सामने खिड़की होना अच्छा होता है। इस बनावट से बाहर से नेचुरल हवा और रोशनी सभी कमरों में आती-जाती है। 'इससे कमरे में रहने वालों को मेंटल खुशी मिलती है। यह हेल्थ प्रॉब्लम से बचाता है। घर हमेशा फ्रेश रहता है। कहा जाता है कि इससे घर में नेगेटिविटी कम होती है और घर के लोग अपनी ज़िंदगी उत्साह से जी पाते हैं।










Comments