चीन की नज़र शक्सगाम वैली पर है
चीन ने एक बार फिर जम्मू-कश्मीर में शक्सगाम वैली इलाके को अपना इलाका बताया है। उसने उस इलाके से होकर सड़क बनाना भी शुरू कर दिया है। भारत ने चीन की इस हरकत की कई बार बुराई की है। हालांकि, चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता माओ निंग ने एक मीडिया कॉन्फ्रेंस में कहा कि शक्सगाम इलाका उसका इलाका है। इस बीच, 1963 में पाकिस्तान ने गैर-कानूनी तरीके से 5,180 स्क्वायर किलोमीटर इलाका चीन में मिला लिया था।










Comments