मेडाराम महाजातारा.. यह नंबर सेव कर लें
तेलंगाना: मंत्री सीथक्का और वक्ति श्रीहरि ने मेडाराम भक्तों के लिए ‘MyMedaram’ नाम से WhatsApp सर्विस शुरू की। उन्होंने कहा कि 7658912300 नंबर पर मैसेज भेजकर रूट मैप, टॉयलेट, मेडिकल कैंप और ट्रैफिक की जानकारी तुरंत मिल सकती है। इसमें गुमशुदा लोगों की जानकारी और शिकायत जैसी जानकारी मिल सकती है। अधिकारियों ने कहा कि ये सर्विस वेबसाइट, मोबाइल ऐप और WhatsApp पर भी उपलब्ध हैं।








Comments