विधवा बहू को मेंटेनेंस मिलना चाहिए: सुप्रीम कोर्ट
सुप्रीम कोर्ट ने साफ किया है कि विधवा बहू को अपने मामा की प्रॉपर्टी से मेंटेनेंस पाने का अधिकार है, चाहे उसके पति की मौत कब हुई हो। कोर्ट ने साफ किया है कि मामा की मौत के बाद भी विधवा बहू को मामा की प्रॉपर्टी से मेंटेनेंस मिलना चाहिए। एक केस की सुनवाई के दौरान कोर्ट ने यह दलील खारिज कर दी कि मेंटेनेंस तभी मिलता है जब मामा जिंदा रहते हुए विधवा हों। कोर्ट ने कहा कि विधवा बहू को मेंटेनेंस न देना उसे गरीबी में धकेलने जैसा है।








Comments